24 अप्रैल को पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर 24 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायतों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली कुछ ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों के प्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा पंचायतों के लिए ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन के अलावा पायलट आधार पर उत्तराखंड समेत देश के आठ राज्यों में चलने वाली स्वामित्व योजना की लांचिंग भी करेंगे।
अपर सचिव पंचायतीराज एचसी सेमवाल ने केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रलय के सचिव सुनील कुमार के पत्र के हवाले से उक्त जानकारी दी है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को सुबह 11 से 12 बजे तक सीधे प्रसारण के जरिये पंचायतों से रूबरू होंगे। उत्तराखंड में पंचायतीराज विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पीएम कार्यक्रम के तहत इसमें त्रिस्तरीय पंचायतों की भागीदारी कराएं।