उत्तराखंड: जसपुर में हंगामे को शांत कराने गई पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा, हिरासत में लिए दो युवक
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में लोगों ने झगड़े की सूचना पर गई पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इससे नाराज पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे मोहल्ला चौहानान-जोशीयान में आजाद पार्क के पास एक व्यक्ति एक किशोर से टकरा गया। आरोप है कि टकराने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था। इसको लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं वहां झगड़े की नौबत तक आ गई।
इस बीच किसी ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर गई पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कर दिया। इसी बीच भीड़ ने एसआई मनोज जोशी और साथ में गए सिपाही को घेर लिया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। इससे वहां अफरा -तफरी मच गई। इसके बाद मामला शांत होने पर पुलिस अपनी गाड़ी को एक तरफ खड़ा कर मोहल्ले में गश्त करने लगी।
बताया जा रहा है कि मामला शांत कराने के दौरान पुलिस का डंडा लगने से नाराज एक व्यक्ति व उसके परिजनों ने पुलिस की गाड़ी का अगला शीशा तोड़ दिया। इस बीच पहुंची पुलिस ने शीशा टूटा देखा तो गाड़ी के पास खड़े दो युवकों को कोतवाली उठाकर ले गई। कोतवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।