प्रदेश की सभी इंडस्ट्री आई एक मंच पर व् सरकार से रखी ये मांगे
प्रदेश की सभी इंडस्ट्री आई एक मंच पर व् सरकार से ये मांगे रखी
हरिद्धार : वॉयस ऑफ़ नेशन : प्रदेश के SMAU के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ,BIA के अध्यक्ष मनोज कर्णावत , RSSIA के अध्यक्ष केशव कोहली व् इनके महासचिव राज अरोरा ,गौतम कपूर व् दमन सरीन ने प्रदेश सरकार से अपनी कुछ मांगे राखी हे और आशा की हैै शाषन /सरकार जल्दी ही इसका समाधान करेंगे
राज्य के सिड्कुलो में स्थापित इन फैक्ट्री स्वामियों द्वारा राज्य सरकार से अपेक्षा की गयी है की सबसे पहले कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार बिजली के बिल में निम्न रहत प्रदान करे :- देखे प्रतिवेदन :-
इसके साथ ही इन सभी ने राज्य सरकार के निदेशक MSME को लिखे पत्र में अनुरोध किया हे की कोरोना के चलते विशेष अनुमति देने का फॉर्म जो उधोग विभाग द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया हे वो बहुत बड़ा व् असमंजस से पूर्ण हे व् इस प्रोसीजर को आसान किया जाना चाहिए देखे :- प्रतिवेदन :-
इंडस्ट्रीज द्वारा मुख्यमंत्री से आशा व्यक्त की गई हे की सरकार उत्तराखंड में स्थापित इंडस्ट्रीज को जल्दी ही बड़ी राहत प्रदान करेगी