उत्तराखंड हाई कोर्ट के ऑनलाइन केसों के विषय मे बार एसोसिएशन ने क्या कहा…जानने के लिए पढ़े
उत्तराखंड हाई कोर्ट के ऑनलाइन केसों के विषय मे बार एसोसिएशन ने क्या कहा…जानने के लिए पढ़े
देहरादून/नैनीताल VON NEWS (प्रवीण कुमार ) उत्तराखंड हाई कोर्ट ने एक नोटॉफिकेशन जारी करते हुए सिर्फ नए केसों के लिए एक ऑनलाइन एप जारी करते हुए कार्य जारी रखने हेतु कहा था ।
पर बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से माननीय उच्च न्यायालय को अवगत करवाते हुए लिखा कि उत्तराखंड में अधिकतर पहाड़ी क्षेत्र है व इंटरनेट की समस्या बनी रहती है जिस कारण यह सम्भव नही है साथ ही कोरोंना के चलते धारा 144 लगी होने के कारण भी कई लोग एक साथ भी इक्कठा नही हो सकते ।
इसलिए बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व की भांति लॉक डाउन तक अवकाश जारी रखने का अनुरोध किया है ।
देखे माननीय उच्च न्यायालय का नोटॉफिकेशन व बार एसोसिएशन का पत्र :-