फल और सब्जी,की घट रही मांग : पढ़िए खबर
देहरादून,VON NEWS: लॉकडाउन का असर अब फल-सब्जी के कारोबार पर भी दिखने लगा है। लगातार घटती मांग के कारण फल-सब्जी की आवक में तकरीबन 30 फीसद की कमी आ गई है। हालांकि, दून में अन्य शहरों के सापेक्ष अभी आवक बेहतर है। दिल्ली की आज़ादपुर मंडी से ही दून में सर्वाधिक सब्जी पहुंचती है। व्यापारियों के अनुसार, उपलब्धता तो पर्याप्त है, लेकिन मांग कम होने के कारण आवक कुछ घट गई है।
लॉकडाउन के कारण देहरादून के सब्जी और फल व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होने लगा है। निरंजनपुर थोक मंडी में सब्जी और फलों की आवक में आई गिरावट इसका प्रमाण है। मंडी में अभी से आलू की आवक 30 फीसद गिरकर 1400 कुंतल के आसपास हो गई है। इसके अलावा नासिक से आने वाले प्याज पर भी असर दिख रहा है।
कल से फुटकर में सस्ती मिलेगी सब्जी
सरकार के मंडी शुल्क माफ करने का शासनादेश मिलने के बाद सोमवार से फुटकर में फल-सब्जियों के दाम में गिरावट आएगी। हालांकि, शासन ने यह घोषणा बीते बुधवार को जारी कर दी थी, लेकिन शासनादेश न पहुंचने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था।
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए फल-सब्जी से फिलहाल मंडी शुल्क न लेने का निर्णय लिया है। ऐसे में फल-सब्जी के दाम में गिरावट आएगी। अब मंडी समिति को शासनादेश प्राप्त हो गया है। अब सोमवार से इसे लागू कर दिया जाएगा। मंडी से सब्जी उठाते समय अब फुटकर व्यापारियों को केवल आढ़त देनी होगी, उनसे मंडी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
चीन ने महामारी फैलाकर समाप्त कर ली अंतरराष्ट्रीय नैतिकता जाने किसने बोला !