नालागढ़ और झाड़माजरी क्षेत्र सील जाने क्यों: पढ़े खबर !
कांगड़ा,VON NEWS: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि राहत भरी खबर यह है कि चार और तब्लीगी जमात से जुड़े लोग स्वस्थ हो गए हैं। इनमें टांडा में उपचाराधीन तहसील इंदौरा के मरीज की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आई है। उसे भी जल्द ही अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। हिमाचल प्रदेश में काेरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 33 तक पहुंच गया है। दो मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि चार और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इन्हें भी जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
हरियाणा के एक गांव से दूध बेचने वाले कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जानेे के बाद हिमाचल पुलिस ने सीमा से सटे लोगों सतर्क किया है। हरियाणा सरकार ने घर-घर जाकर दूध देने वाले 27 परिवारों को क्वारंटाइन में लिया है। हिमाचल पुलिस ने भी लगभग 80 लोगों को होम क्वॉरंटाइन में रहने के आदेश दिए हैं, यह 80 लोग हरियाणा राज्य के उन परिवारों से आने वाले लोगों से दूध की आपूर्ति करते थे।
नालागढ़ और झाड़माजरी क्षेत्र सील
सोलन जिला के नालागढ़ अौर झाड़माजरी क्षेत्र के तीन तीन किलोमीटर एरिया को अब प्रशासन पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखेगा। इस क्षेत्र में चलने वाले सभी जरूरी ओर गैर जरूरी उद्योगों को बंद करने के आदेश उपायुक्त सोलन से जारी हुए हैं। यह आदेश केंद्र सरकार की तरफ से जारी हैं,
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में शनिवार को कोविड 19 की जांच को लेकर दो चरणों में जांच की गई, जिसमें पहले चरण में कुल 25 व दूसरे चरण में कुल 21 कुल 46 सैंपल की जांच की गई। जिसमें जिला कांगड़ा में धर्मशाला का एक सैंपल नेगेटिव रहा, जिला हमीरपुर से 2 के 2 सैंपल नेगेटिव रहे। जिला चंबा के तीनों सैंपल नेगेटिव रहे हैं। साथ ही टांडा अस्पताल के कुल 16 में से 13 सैंपल नेगेटिव रहे तथा 3 सैंपल फेल हुए, जबकि टांडा के स्पेशल कोरोना आईसोलेशन वार्ड के दोनों सैंपल नेगेटिव रहे। इसके साथ ही जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज स्थित कोरोना आईसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन चार मरीजों में से 3 नेगेटिव तथा एक की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। इसके अतिरिक्त टांडा मैडिकल कालेज में जिला ऊना के कुल 18 सैंपल में से 12 सैंपल नेगेटिव, 4 सैंपल फेल हुए जबकि 2 सैंपल पॉजिटिव रहे हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: वाराणसी में होगी हाइड्रोक्लोरोक्विन की आपूर्ति, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर