वाराणसी में होगी हाइड्रोक्लोरोक्विन की आपूर्ति, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
वाराणसी,VON NEWS: कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मलेरिया की आठ लाख गोली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन मंगाई गई है। उम्मीद थी कि पहली खेप शनिवार को पहुंच जाएगी, लेकिन किन्हीं कारणों से देर शाम तक नहीं आ पाई। बताया जा रहा कि सोमवार तक डिलीवरी होगी। काशी में फिलहाल डेढ़ से दो लाख तक गोलियां उपलब्ध है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना ने बताया कि वाराणसी के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन का स्टॉक इफ्का डीपो में होल्ड किया है। वहां से कोरिया के द्वारा आ रहा है। बताया कि सोमवार तक यहां के गोदाम में मलेरिया की गोलियों की आपूर्ति हो जाएगी।
बताया कि अधिक स्टॉक आने के बाद डीएम की निगरानी में दुकानदारों को वितरण होगा। उनका पूरा रिकार्ड भी जिला प्रशासन के पास मौजूद रहेगा। ——————– बाजार में आया 5 लीटर का सैनिटाइजर जासं, वाराणसी : पूर्वाचल की सबसे बड़ी सप्तऋषि दवा मंडी में शनिवार को पांच लीटर के पैक में सैनिटाइजर की आपूर्ति हो गई। यह रविवार से पूरे बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना ने बताया कि केविन कंपनी के इस पांच लीटर सैनिटाइजर की एमआरपी 2480 रुपये हैं।
सबसे पहले इसे अस्पतालों या बड़े संस्थानों को दिया जाएगा। ———————— घर-घर दवा पहुंचाने की सुविधा का न हो दुरुपयोग जासं, वाराणसी : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की पहल पर ‘दवा आपके द्वार’ योजना शुरू की गई। इसके तहत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुजुगरें, दिव्यागों, गर्भवती महिलाओं व असहाय लोगों के लिए आर्डर पर उनके घर दवा पहुंचाई जा रही है। एसोसिएशन के सचिव संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि इस नेक पहल का कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि यह बुजुर्ग व असहाय लोगों के लिए जरूरी दवाएं पहुंचाने के लिए की गई है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: गोरखपुर के 72 संदिग्धों की हुई जांच, जाने कितने आये निगेटिव!