गोरखपुर के 72 संदिग्धों की हुई जांच, जाने कितने आये निगेटिव!
गोरखपुर,VON NEWS: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने गोरखपुरवासियों के लिए राहत भरी जानकारी दी है। उनके मुताबिक जिले में कोरोना के 72 संदिग्ध लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि यह गोरखपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है।
सभी मेडिकल टीमें शेल्टर होम का करेंगी भ्रमण
डॉ. तिवारी ने बताया कि जिले में सभी मेडिकल टीमें शेल्टर होम का भ्रमण करेंगी और 14 दिन की क्वारंटाइन की अवधि पूरा कर चुके लोगों के सेहत की जांच करेंगी। स्वस्थ्य लोगों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी पर उन सभी को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा। ऐसा बिलकुल नहीं रहेगा कि वह खुलेआम घूमें।
स्पोर्ट्स कॉलेज में भी बनेगा 100 बेड का अस्थाई अस्पताल
उन्होंने बताया कि रीजनल मेडिकल रिसर्च में जांच के बढ़े दबाव को देखते हुए वहां स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन भेजे गए हैं। यह सभी लोग परीक्ष कार्य में सहयोग करेंगे। इससे जांच में भी आसानी होगी। 100 बेड के अस्थाई अस्पताल के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज को चिह्नित किया गया है।
अस्पताल में इलाज की जिम्मेदारी रेलवे को
रेलवे के 200 बेड के अस्पताल में इलाज की जिम्मेदारी रेलवे और राज्य सरकार के चिकित्सक और स्टॉफ मिलकर निभाएंगे। इसके अलावा विभाग ने टीबी मरीजों के खाते में 500 रुपये की पोषण धनराशि भेज दी गई है। टीबी के मरीजों का इलाज चलता रहेगा।
इलाज के लिए चिह्नित हुआ गुरु श्रीगोरक्षनाथ अस्पताल
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वह और उनकी टीम ने गुरु श्रीगोरक्षनाथ अस्पताल का भ्रमण किया। वहां कोरोना मरीजों के लिए 150 बेड और चार वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल को भी इलाज के लिए चिह्नित कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग लाकडाउन का अवश्य पालन करें। इससे रोग का फैलाव नहीं होने पाएगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: COVID-19 त्रिवेंन्द्र सिंह रावत की रणनीति कई मुख्यमंत्रियो ने अपनाई,जनता ने भी साथ दिया: जाने कैसे