कोरोना का धमाका,कितना पंहुचा आंकड़ा: पढ़े खबर!
आगरा,VON NEWS: ताजनगरी में हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार का दिन राहत भरा न होकर चिंता पैदा करने वाला है। सुबह-सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 आई है, इस तरह ताजनगरी में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है। ये सभी नए केस आगरा के निजी हॉस्पिटल्स से जुड़े हैं। वहीं आगरा में संक्रमित जमातियों की गिनती भी 52 पहुंच चुकी है। इस तरह कुल संक्रमितों में आधे स्थानीय और आधे जमाती हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि केजीएमयू से रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर उपचार किया जा रहा है। इनसे जुड़े लोगों को भी तलाशा जा रहा है। उनके भी टेस्ट कराए जाएंगे।
हाईवे पर भगवान टॉकीज के पास स्थित प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ में अब कोरोना संक्रमण जोर पकड़ रहा है। रविवार को आए नए मामलों में नौ केस इस अस्पताल से ही संबंधित हैं। अब तक इस अस्पताल में 16 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिला प्रशासन अब अस्पताल को लेकर गहन योजना बना रहा है। इस अस्पताल से संबंधित लोगों के परीक्षण कराए जाने की तैयारी है। वहीं फीरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा मिलाकर आगरा मंडल की बात करें तो ये आंकड़ा शतक पार कर 124 पर पहुंच गया है।
आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज- 104
जमात और उनके संपर्क में आए लोग- 52
विदेश से लौटे- 8
यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।
7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्ट्री में मैनेजर।
8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्ट्री में मैनेजर की पत्नी
13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।
26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।
27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।
29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।
1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।
3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।
4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिजली का डिमांड व फिक्स चार्ज उद्यमियों को देना पड़ेगा आखिर क्यों : जाने