बिजली का डिमांड व फिक्स चार्ज उद्यमियों को देना पड़ेगा आखिर क्यों : जाने
प्रयागराज,VON NEWS: लॉकडाउन के कारण उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बंद होने से बिजली का उपभोग भले नहीं हो रहा हो लेकिन उद्यमियों और व्यापारियों को डिमांड एवं फिक्स चार्ज देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को दरकिनार करते हुए पॉवर कारपोरेशन ने फिर से निर्देश जारी कर दिया है। इस पर उद्यमियों और कारोबारियों ने नाराजगी जताई है।
यूपी पॉवर कारपोरेशन के एमडी ने निर्देश जारी किया
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम. देवराज की ओर से दो अप्रैल को जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण भारत सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। इस संबंध में 28 मार्च और एक अप्रैल को औसत खपत के आधार पर बिलिंग के निर्देश दिए गए थे, जिसमें बिलिंग की देय तिथि 30 अप्रैल तय की गई थी। हालांकि इन निर्देशों को समाहित करते हुए बिलिंग के संबंध में समग्र निर्देश दिए जाते हैं। इसके मुताबिक घरेलू बिलिंग तीन महीने की औसत खपत एवं जहां मीटर नहीं लगे हैं, टैरिफ के हिसाब से फिक्स चार्ज के बिल बनाए जाएंगे।
– अप्रैल महीने के बिल में दो तिहाई फिक्स और डिमांड चार्ज बाकी एक तिहाई लॉकडाउन के अनुपात में लिया जाएगा।
– मई माह के बिल में 50 फीसद फिक्स और डिमांड चार्ज शेष 50 प्रतिशत लॉकडाउन अनुपात में वसूला जाएगा।
-अप्रैल महीने में स्थगित फिक्स और डिमांड चार्ज को जून माह के बिल और मई में स्थगित फिक्स और डिमांड चार्ज जुलाई महीने के बिल में चार्ज किया जाएगा।
-एक मार्च से 14 अप्रैल तक मार्च एवं अप्रैल महीनों में बने बिलों के भुगतान की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है, जिसमें टैरिफ के अनुसार भुगतान तिथि के पहले जमा करने पर छूट यथावत रहेगी। इस अवधि का कोई सरचार्ज नहीं लगेगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फुटबॉलर डेलग्लिश क्यों कोरोना पॉजिटिव पाए : पढ़े पूरी खबर