तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए मौलवी के बाद बेटा भी क्यों ? हुआ संक्रमित जानने के लिए पड़े पूरी खबर !
HIMANCHAL PRADESH: VON NEWS:जिला ऊना में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। यह कुठेड़ा खैरला गांव में एक मस्जिद के मौलवी बेटा बताया जा रहा है। देर रात टांडा में जांच के लिए लगाए गए सैंपल की सुबह रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हुआ। जिला ऊना में अब मरीजों की संख्या 13 हो गई है, जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 32 पर पहुंच गया है। ज़िले के थाना अम्ब क्षेत्र के कुठेड़ा खैरला गांव में मौलवी का बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। उसे अब टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।
मौलवी पहले ही पॉज़िटिव पाया गया था और वह टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। यह परिवार तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आया था। ऊना से 8 सैंपल की जांच होनी थी, जिसमें 1 पॉज़िटिव पाया गया। इनमें से चार सैंपल फेल हुए बताए जा रहे हैं।
जिला से कुल 118 सैंपल लिए जा चुके हैं। कुठेड़ा खैरला मस्ज़िद में रहे जमातियों व उनके संपर्क में रहे लोगों के सैंपल जांचे जा रहे हैं। अब मौलवी के इस परिवार के संपर्क में रहे लोगों के सैंपल भी जांचे जाएंगे। फिलहाल मौलवी की पत्नी व नजदीकी संपर्क में रहे लोगों के सैंपल रिपीट किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य महकमे की टीम इसमें जुट गई है।
जमातियों के संपर्क में आए भंजाल गांव की मस्जिद के मौलवी व उसकी पत्नी को क्षेत्रीय अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। अम्ब उपमंडल के दो परिवारों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि शुक्रवार को तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए लोगों समेत सभी 40 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। शनिवार को एक मामला पॉज़िटिव पाए जाने के बाद खतरा बढ़ गया है।
शुक्रवार को पुलिस और स्वास्थ्य महकमे की टीम भंजाल गांव की मस्जिद पहुंची थी। मार्च महीने में ही जमात के लोग इस मस्ज़िद में भी पहुंचे होने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग जमातियों के संपर्क में आए लोगों को लेकर कोई चूक नहीं करना चाहता।
ऐसे में मस्ज़िद से दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि ये गंभीर विषय नहीं है, बल्कि संपर्क में रहे लोगों के टेस्ट के लिए की जाने वाली प्रक्रिया मात्र है। बताया जा रहा है कि मौलवी शिमला जिले के नेरवा से संबंधित है। फरवरी महीने में ही उसका निकाह हुआ था और वे 24 फरवरी को भंजाल पहुंच गए थे। इनके पास जमात के कुछ लोग मार्च में संपर्क में आने की सूचना स्वास्थ्य महकमे को मिली थी।
उपमंडल अम्ब के तहत पड़ते गांव धुसाड़ा व घंडावल में शुक्रवार को स्वस्थ्य विभाग की टीम ने दो परिवारों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने भंजाल गांव से दो लोगों को आइसोलेट के लिए भेजे जाने की पुष्टि की है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
कोरोना से जंग जीतने पर भी सावधान रहें क्यों ? पढ़े पूरी खबर !