गंभीर ने की 1000 पीपीई किट की व्यवस्था !
VON NEWS: देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है और साथ ही राज्यों ने अपने स्तर पर कोरोना के हॉटस्पॉट इलाकों को सील भी कर दिया है। दिल्ली सरकार आपरेशन शील्ड के सहारे कोरोना वायरस को रोकने की कोशिश में जुटी है। दिल्ली के 21 कंटेनमेंट इलाकों में चल रहे इस ऑपरेशन के तहत लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। वहीं, उनके जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है, जिससे हमेशा व्यस्त रहने वाले बाजार भी वीरान पड़े हैं और सड़कें खाली हैं।
गौतम गंभीर ने 1000 पीपीई किट्स एलएनजेपी अस्पताल भेजीं
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बताया है कि उन्होंने एक हजार पीपीई किट एलएनजेपी अस्पताल भेजीं हैं। गंभीर ने कहा, केजरीवाल जी ने हमसे 1000 PPE किट की मांग की थी, हमने अपनी फाउंडेशन से 1000 किट एलएनजेपी अस्पताल में भेज रहे हैं। अगर उनको 1000 किट और चाहिए तो हम उनको वो भी देंगे। हम अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं।
गुरुग्राम में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
दिल्ली, फरीदाबाद और पलवल के बाद गुरुग्राम में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य। हर कोई पहनेगा मास्क। यह आदेश गुरुग्राम उपायुक्त/जिलाधीश अमित खत्री ने जारी किया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: