पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो को लाखों लोग अपना रहे हैं, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: लॉकडाउन में हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है। लोग कहीं जा नहीं सकते, इसलिए बॉडी शिथिल होने लगी है। इस स्थिति में भारत की सदियों पुरानी पहचान योग जबरदस्त काम की चीज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति से निपटने के लिए लोगों को योग के टिप्स दिए हैं। इन टिप्स को देश के लाखों लोग अपने जीवन में अपना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछले सोमवार को ट्विटर पर इन योग आसनों के टिप्स की लिंक शेयर की थी। इस लिंक को जब आप खोलेंगे तो इसमें छोटे-छोटे 32 वीडियो हैं। इन वीडियो में पीएम योग के आसन बताए गए हैं। पीएम ने जिस लिंक को ट्विटर पर शेयर किया है, उस लिंक पर अब तक 3.35 लाख लोगों ने विजिट किया है। इसके अलावा इन वीडियो को कई अन्य लोगों और न्यूज वेबसाइट ने कट कर अलग से यूट्यूब पर डाला है। इन सबको लाखों लोगों ने खोला है और अपने घरों में इन आसनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पीएम के जीवन से गहराई से जुड़ा है योग
हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की फिटनेस बहुत गजब की है। इस फिटनेस का राज योग है, जिसे वे हर रोज कर रहे हैं। खुद मोदी ने इस काम के बारे में बताया है। पूरा देश जानता है कि हमारे पीएम की रूटीन में योग करना शामिल है। रविवार को देश से मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर विस्तार से चर्चा की थी। उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के दौरान वक्त बिताने के तरीके भी बताए थे। तभी पीएम ने योग को लेकर चर्चा की थी और लोगों से कहा था कि आप अपने वीडियो शेयर करें।
सोमवार सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट में कुछ वीडियो अपलोड किए, जिनमें अलग-अलग योगासनों के बारे में बताया गया है। ये वीडियोज खूब देखे जा रहे हैं। इन वीडियोज को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, मन की बात के दौरान कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि आपका फिटनेस रूटीन क्या है। इसलिए मैं कुछ योगा स्टेप्स के वीडियो आप सब से शेयर कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी योग को अपनी रोजाना की जिंदगी का हिस्सा बनाएंगे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: राज्यपाल ने डी आई जी रिधिम अग्रवाल व एस पी सिटी श्वेता चौबे से बात कर मनोबल बढ़ाया