लॉकडाउन खुलने पर सिर्फ चुनिंदा रूटों पर चलेगी स्पेशल आरक्षित ट्रेनें !
VON NEWS: रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन खुलने की स्थिति में ट्रेन संचालन के तौर-तरीकों पर मंथन शुरू कर दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनोद कुमार यादन ने सभी जोनल महाप्रबंधकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर चर्चा कर सुझाव देने और प्लान तैयार करने को कहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार लॉकडाउन के बारे में फैसला नहीं करती और रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी नहीं कर दिए जाते, किसी भी हालत में ट्रेन संचालन की तारीख के बारे में कयास नहीं लगाए जाने चाहिए। क्योंकि इससे लोगों के बीच भ्रम और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो सकती है।
रेड, येलो और ग्रीन जोन में विभाजित करने पर विचार
सूत्रों के अनुसार कांफ्रेंस के दौरान रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण मामलों के हिसाब से देश को तीन परिक्षेत्रों-रेड, येलो और ग्रीन जोन में विभाजित करने पर विचार कर रही है। रेड जोन में कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। येलो जोन में सीमित संख्या में ट्रेने चलेंगी। जबकि ग्रीन जोन में पूरी तरह ट्रेन यातायात खोल दिया जाएगा। लेकिन चलने वाली सभी ट्रेनो में कुछ नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
टाइम टेबल पर आधारित कोई सामान्य ट्रेन नहीं चलेगी
टाइम टेबल पर आधारित कोई सामान्य ट्रेन नहीं चलेगी। केवल स्पेशल स्लीपर और थर्ड एसी ट्रेने चलेंगी। जिनमें आरक्षण जरूरी होगा। उनमें भी सोशल डिस्टैंसिंग के तहत यात्रियों के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए किसी भी यात्री को मिडिल बर्थ अलाट नहीं की जाएगी। संक्त्रमण कम होने तक ट्रेनों में चादर-कंबल तकिया तथा खाने की आपूर्ति नहीं होगी।
जानें- यात्रियों के लिए क्या होगा नियम
स्पेशल ट्रेनो में प्रवेश से पूर्व स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साठ वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। जिनके पास मास्क नहीं होंगे उन्हें प्रवेश द्वार पर ही मास्क दिए जाएंगे। बिना मास्क यात्रा करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बिना रिजर्वेशन के किसी को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। रिजर्वेशन इसलिए जरूरी होगा ताकि यात्रा के बाद किसी के कोरोना संक्रमित पाए जाने की स्थिति में साथ में सफर करने वाले यात्रियों को खोज कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: