दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- डॉक्टरों से किया भेदभाव तो होगी कानूनी कार्रवाई !
VON NEWS: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में अब तक 669 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें से 426 केस मरकज से जुड़े हुए हैं। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि डॉक्टरों के साथ लगातार जिस तरह की बदसलूकी और भेदभाव हो रहा है उस पर उनका क्या कहना है तो वह बोले कि, जो भी डॉक्टरों या स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ भेदभाव किया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। दरअसल बीती रात सफदरजंग की दो महिला डॉक्टरों के साथ गौतम नगर में बदसलूकी की गई।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: