बांग्लादेश ने रोहिंग्या कैंपों पर लगाया लॉकडाउन
(बांग्लादेश),VON NEWS: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बांग्लादेश ने एक लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी वाले कॉक्स बाजार जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जहां सताए गए मुस्लिम अल्पसंख्यक रह रहे हैं, वहां कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो सकता है। क्योंकि जहां ये लोग रह रहे हैं वहां न तो सीवेज की सुविधा है और लोग कैनवस और बांस से बने घरों में रह रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इन शिविरों में किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वहा से कुछ दूरी पर कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिला है। पिछले पांच दिनों में देश भर में 200 से अधिक मामले सामने आए हैं। जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने बुधवार देर रात से जिले में लॉक़ाउन का आदेश दिया।
निर्देश के अनुसार, ‘क्षेत्र को पूर्ण लॉकडाउन के तहत रखा जाएगा। जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता तब तक ना तो किसी को अंदर जाने और ना ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। रोहिंग्या शरणार्थियों सहित 30 लाख से ज्यादा की आबादी वाले जिले की मुख्य सड़क को पुलिस और सैनिकों ने बंद कर दिया है और गुरुवार को शिविरों के भीतर और आसपास गश्त की जा रही है।
शरणार्थी आयुक्त महबूब आलम तालुकदार ने एएफपी को बताया कि केवल आपातकालीन खाद्य आपूर्ति और चिकित्सा सेवाएं ही चालू रहेंगी। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा का इतिहास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को शिविर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जब तक कि वे एक क्वारंटाइन पूरा नहीं कर लेते।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: नोएडा के हॉटस्पॉट के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, घर पर ही मंगा सकते हैं जरूरत का सामान