क्या बाकी राज्यों में भी बढ़ेगी डेडलाइन,
नई दिल्ली,VON NEWS: ओडिशा सरकार ने गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। ऐसा करने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है।कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, ओडिशा मंत्रिमंडल ने इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है।
केंद्र की मोदी सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना जरूरी मान रही है। ऐसे में फिलहाल देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला कर सकती है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये संसद में सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने अंत में अपनी बात रखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए। माना जा रहा है कि यह विस्तार डेढ़ से दो हफ्ते का हो सकता है। उन्होंने साफ किया कि कोरोना के पहले और बाद की स्थिति एक समान नहीं रहेगी। यह बड़ा संकट है और देश को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा।
पीएम मोदी ने इस लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर काम करने वाली राज्य सरकारों के प्रयासों की भी सराहना की। गौरतलब है कि दिल्ली, बिहार, तेलंगाना समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उनके राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की केंद्र सरकार ने अपील की है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Ramayan में ‘सुग्रीव’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का निधन