हरिद्वार में इन क्षेत्रों को घोषित किया गया बफर जोन, प्रवेश और निकासी प्रतिबंधित

VON NEWS: कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से उत्तराखंड में संक्रमण दूसरी स्टेज में पहुंच गया है। उत्तराखंड में बुधवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में पॉजिटिव मिले दोनों लोग जमात से लौटे थे। हल्द्वानी में एक जमाती और एक उसके संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं।
– हरिद्वार में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ज्वालापुर के पांवधोई, नीलखुदाना, लकड़हारान को पूरी तरह सीज कर दिया है। वार्ड मेहतान, कस्साबान, वाल्मीकि बस्ती, त्रिमूर्तिनगर, तपोवन, पांडेयवाला, चाकलान को बफर जोन घोषित किया गया है। बफर जोन में प्रवेश और निकासी को प्रतिबंधित किया गया है। जबकि आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। वहीं सील की गई बस्ती में सबकुछ बंद है।

– ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज के अस्पताल में 74 लोगों को पिछले 24 घंटे में क्वारंटीन किया गया है। निगरानी बैठाने के साथ स्टाफ नियुक्त किया गया है। सभी की जांच जारी है।

– चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर महिलाओं ने एसडीएम आवास का घेराव किया।

– काशीपुर में लॉकडाउन को लेकर लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि पुलिस लगातार घरों के अंदर रहने की अपील कर रही है। बुधवार देर शाम कटोराताल रोड पर पुलिस ने सड़क पर घूम रहे बाइक चालकों पर लाठी फटकारी। पुलिस की जीप आते ही घरों के बाहर निकले लोग भागकर अंदर चले गए। इस बीच कटोराताल पुलिस चौकी के पास दो बाइक सवारों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर  वहां से भगा दिया। पुलिस के जाने के बाद फिर से लोग घरों से बाहर नजर आने लगे।

– रामनगर में बैंकों को छोड़ कहीं भी लोगों की भीड़ नहीं है। दुकानों में भी इक्का-दुक्का ग्राहक आ रहे हैं। मंडी में भी खरीददार कम ही नजर आ रहे हैं। बागेश्वर में लॉकडाउन की छूट की अवधि में बाजार में लोग निकल रहे हैं।

– काशीपुर में अपने घर परिवार की चिंता छोड़ दूसरों के लिए दिन रात जान जोख़िम में डाल कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों का लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। लोगों ने मालाओं के साथ सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की। उनका अभिनंदन किया। कुछ लोगों ने घरों की छत से फूलों की बारिश की। इससे पुलिस कर्मी भाव विभोर हो उठे। मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में लोगों ने पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना फाइटरों को धन्यवाद दिया।

– देहरादून के दूधली गांव का प्रधान शराब की 11 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उक्त प्रधान को आज सुबह दबोचा। वहीं आज सुबह करनपुर क्षेत्र में मीट की दुकान में लोगों की भीड़ दिखाई दी। इसके साथ ही एटीएम के बाहर भी लंबी लाइन दिखाई दी। राजधानी में हर चौराहे पर पुलिस तैनात है। यहां लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

– हरिद्वार के सती घाट में कर्मकांड जारी है। यहां रोज दस से ज्यादा लोग अस्थि विसर्जन के लिए आ रहे हैं। पुरोहित विधि विधान से अस्थि विसर्जन कर्मकांड करते हैं। हरिद्वार में बाजारों में खरीदारी जारी है।

– गढ़वाल के चमोली और रुद्रप्रयाग के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सामान लेकर लोग बिना समय गंवाए सीधे घर पहुंच रहे हैं। देहरादून के सेलाकुईं से तीन युवक पैदल ही नौगांव पहुंच गए। राजस्व पुलिस ने तुनालका गांव के पास पकड़ कर तीनों का मेडिकल चेकअप कराया और गढ़वाल मंडल विकास निगम बड़कोट में क्वारंटीन कर दिया।

 

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: मां की स्वाभाविक मौत हुई, बेटे ने शव लेने से किया इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button