मां की स्वाभाविक मौत हुई, बेटे ने शव लेने से किया इनकार,

VON NEWS: मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लो, पटवारी सरबजीत सिंह के साथ युवक को समझाने पहुंचे। सेहत विभाग की टीम ने मृतका के बेटे की काउंसलिंग की और मां का अंतिम संस्कार करने के लिए रजामंद किया। फिर किसी तरह शव को श्मशान घाट पहुंचाकर दाह संस्कार करवाया गया। इस प्रक्रिया में हुआ खर्चा मौजूद अफसरों ने ही किया।

ये है पूरा मामला

बेबे नानकी रोड स्थित आरसीएफ के समीप झुग्गी-झोपड़ी में रामू नाम का युवक रहता है। कर्फ्यू से दो दिन पहले मुक्तसर के गांव वड़िंग से उसकी बुजुर्ग मां मंगली देवी आकर रहने लगी। यहां अचानक उसकी मौत हो गई, लेकिन बेटा अंतिम संस्कार करने की बजाय शव और अपने परिवार को छोड़कर इधर-उधर हो गया। रिश्तेदार ने भी इसलिए दूरी बना ली कि उन्हें कोरोना से मौत होने का भय हो गया था।

मामले की सूचना मिलने पर तहसलीदार मनवीर सिंह ढिल्लो, पटवारी सरबजीत सिंह मृतका के घर पहुंचे। सेहत विभाग की टीम और दोनों अफसरों ने युवक की काउंसलिंग की और उसे मां का अंतिम संस्कार के लिए मनाया। फिर शव को श्मशान घाट तक ले जाने का कोई साधन नहीं मिला तो रिक्शा से लेकर गए। लकड़ी की दुकान खुलवाकर बालन इकट्ठा किया और फिर डीजल डालकर गांव हुसैनपुर में मृतका का अंतिम संस्कार करवाया गया।

तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि बुजुर्ग की मौत स्वाभाविक तौर पर हुई थी। लेकिन मृतका के पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शव के नजदीक तक नहीं आ रहे थे। जब सेहत अधिकारी डॉ. राजीव भगत को बुलाया, लेकिन उन्होंने भी एंबुलेंस मंगवाने से इंकार कर दिया।

 

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: लॉकडाउन के कारण बरेली में फंस गया था लखनऊ का युवक, गेस्ट हाउस में लगाई फांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button