Vodafone Idea का नया ऑफर, SMS और मिस्ड कॉल के जरिए करें रिचार्ज:

नई दिल्ली,VON NEWS: टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने अपने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है। इसके तहत फीचर फोन यूजर SMS और मिस्ड कॉल के जरिए अपना नंबर रिचार्ज करा पाएंगे। यह सुविधा अभी केवल हरियाणा के यूजर्स को दी जा रही है। Vodafone Idea कंपनी का कहना है कि कस्टमर सर्विस टीम्स यूजर्स को इस बात की जानकारी उपलब्ध करा रही हैं। देखा जाए तो कंपनी ने यह फैसला टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की फटकार के बाद लिया है।

my Vodafone app और my Idea app के तहत रिचार्ज प्रोसेस की डिटेल्स दी गई हैं। वहीं, Vodafone प्रीपेड यूजर्स Idea के रिटेल स्टोर्स से और Idea प्रीपेड यूजर्स Vodafone के रिटेल स्टोर्स से रिचार्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने जो सर्विस फीचर फोन यूजर्स के लिए पेश की है उसे इस्तेमाल करना भी यूजर्स के लिए आसान है। उन्हें केवल एक SMS या मिस्ड कॉल देनी है। इससे उनका रिचार्ज आसानी से हो जाएगा।

अलग-अलग बैंक अकाउंट के हिसाब से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: SMS के जरिए इस तरह करें रिचार्ज

SBI Bank: इसके लिए 2G फीचर फोन यूजर को 9223440000 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें Stopup Userid MPIN VODAFONE/IDEA 10 डिजिट का नंबर रिचार्ज राशि लिखकर भेजना होगा। अगर आपको अपनी User ID नहीं पता है तो आप उसे भी SMS के जरिए पता र सकते हैं। इसके लिए आपको 9223440000 पर MBSREG लिखकर भेजना होगा। इससे आपको आपकी User ID और डिफॉल्ट MPIN मिल जाएगी।

LICICI Bank: इसके लिए 2G फीचर फोन यूजर को 9222208888 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें MTOPUP IDEA/VODAFONE 10 डिजिट का नंबर रिचार्ज राशि बैंक अकाउंट के आखिरी के 6 डिजिट लिखकर भेजना होगा।

Axis Bank: यूजर को 9717000002/5676782 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके लिए उन्हें MOBILE 10 डिजिट का नंबर Idea/Vodafone रिचार्ज राशि बैंक अकाउंट के आखिरी के 6 डिजिट लिखकर भेजना होगा।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: CGHS कार्ड की वैधता की सीमा बढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button