सिद्धार्थनगर में भी कोरोना का खतरा!
सिद्धार्थनगर,VON NEWS: सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट स्क्रीन पॉजिटिव (संदिग्ध) आई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गई है। क्योंकि अभी तक इस जनपद में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया था। संदिग्ध व्यक्ति बिस्कोहर निवासी है। मरीज पहले से जिला अस्पताल में क्वारंटाइन है।
बस्ती के हसनैन की हुई थी कोरोना से मौत
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला की मौत
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कोरोना के मद्देनजर बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महराजगंज की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर चले गए। महिला का कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया। मृत्यु प्रमाण-पत्र में दिल व फेफड़े का अटैक बताया गया है। महराजगंज के नौतनवां निवासी अमीनल हक अपनी पत्नी जुबैदा खातून को लेकर सोमवार की रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मेडिसिन विभाग में जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सुपर स्पेशलिटी में बने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया।
इलाज शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद महिला की हालत बिगडऩे लगी। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने कहा कि महिला बेहद गंभीर स्थिति में यहां आई थीं। उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया गया। उन्हें सीओपीडी (सांस की बीमारी) थी। साथ ही उनके दोनों गुर्दे खराब थे। कोरोना संक्रमण के लक्षण उनमें नहीं थे, इसलिए सैंपल नहीं लिया गया। यह पूछने पर कि उन्हें कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती क्यों किया गया तो प्राचार्य ने कहा कि अब हर सांस के मरीज को वहीं भर्ती किया जा रहा है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कैबिनेट की लगी मुहर, कोविड-19 फंड में एक वर्ष की विधायक निधि