कोरेाना को मॉनीटर करने के लिए लॉन्च किया गया ट्रेनिंग मॉड्यूल: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

नई दिल्‍ली,  देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कुल 402 मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुल 5194 मामलों पुष्टि की गई है। पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 773 मामले सामने आए हैं। कुल 149 मौतें हुई हैं और कल लगभग 32 लोगों की मौत हुई है।

देशव्यापी लेवल पर मॉनीटर करने के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च

लव अग्रवाल ने कहा कि हम COVID19 को देशव्यापी लेवल पर मॉनीटर करना चाहते हैं। उसके तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने COVID19 मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च किया है जिसका नाम है इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल। ये पोर्टल दीक्षा प्लेटफॉर्म से संबंधित है। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और साथ ही राज्य के अधिकारी गण, सिविल डिफेंस अधिकारी, NCC, NSS और रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों को और फ्रंटलाइन वर्कर्स को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि अस्पतालों में ध्यान दिया जा रहा है कि संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों का पालन किया जाए, ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता COVID-19 से संक्रमित न हों।

ICMR के रतन गंगाखेडकर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के कुल 121271 टेस्‍ट किए गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से 1000 और 6000 रुपए की राहत राशि दी गई है। 2 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लगभग 3000 करोड़ की राशि दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button