लिरिक्स विवाद में बादशाह ने पूरा किया वादा !
VON NEWS: सिंगर और रैपर बादशाह हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने गेंदा फूल के लिरिक्स को लेकर खबरों में थे। दरअसल, बादशाह पर गाने के कुछ लिरिक्स कॉपी करने का आरोप लग रहा था और इस वजह से गाना भी विवादों में आ गया था। आरोप थे कि बादशाह ने गाने में ना तो राइटर को क्रेडिट दिया है और ना ही उनसे पहले बात की थी। मामला बढ़ने के बाद अब खबर आ रही है कि बादशाह ने राइटर को पांच लाख रुपये दिए हैं।यह भी पढ़े:
कहा जा रहा था कि बादशाह ने असली राइटर की मदद करने का वादा किया था और अब उन्होंने उनके अकाउंट में पैसे भेजे हैं। बताया जा रहा है कि रैपर ने शुक्रवार को बीरभूम के रहने वाले सिंगर रतन काहर से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। इस दौरान ही उन्होंने उनसे बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी थी और उसके बाद रैपर ने राइटर के अकाउंट में 5 लाख रुपये भेज दिए हैं।
किन लाइनों को लेकर है विवाद?
बादशाह के गाने गेंदा फूल में एक लाइन है- बड़ो लोकेर बेटी लो, लोंबा-लोंबा चूल। ये लाइनें बंगाली लोकगीत की हैं और कहा जा रहा है कि ये गाना 1972 में बांग्ला गीतकार रतन कहार ने लिखा है। उन्हें इस गाने के लिए क्रेडिट नहीं मिला। इसके बाद विवाद बढ़ा और पहले बादशाह ने मदद की बात कही और अब 5 लाख रुपये राइटर को दे दिए हैं। साथ ही यह भी खबरें आईं थीं कि राइटर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो अभी बंगाल के एक गांव में रहते हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
युवराज सिंह और रोहित शर्मा की सारी मजेदार बातें जानने को मिली !