कोरोना की चपेट में आ गया था पूरब कोहली का पूरा परिवार !
परिवार के साथ लंदन में रहते हैं। उन्होंने बताया- इनाया को सबसे पहले हुआ और बेहद हल्का था। दो दिनों तक खांसी और जुकाम था। फिर लूसी को ज्यादा तकलीफ हुई। जैसा सब बता रहे हैं, खांसी के लक्षण दिखे। फिर मुझमें इसके लक्षण दिखे। पहले एक दिन बहुत तेज़ सर्दी ज़ुकाम हुआ। जब वो ठीक हुआ, तो तीन दिनों तक खांसी ने परेशान किया। हममें से तीन को हल्का बुखार था करीब 100 से 101 डिग्री। और थकावट हुई।
ओसियन में सबसे आखिर में यही लक्षण नजर आए। उसे तीन रातों तक 104 डिग्री बुखार था, लगातार सर्दी थी और हल्की खांसी भी थी। पांचवें दिन उसका बुखार उतर गया। आपके साथ सिर्फ इसलिए शेयर किया ताकि ये बताकर आपके डर को कम कर सकूं कि किसी को ये हुआ है और वो ठीक है। पिछले हफ्ते बुधवार को हम सेल्फ क्वारैंटाइन से बाहर आए और अब हमें संक्रमण नहीं है।”
पूरब ने अपनी पोस्ट में बताया – “हम दिन में नमक के पानी से करीब चार से पांच बार गरारे करते रहे। अदरक, हल्दी और शहद का मिश्रण वाकई गले के लिए सुकून देने वाला था। साथ ही गर्म पानी की बोतल को सीने पर रखने से कफ और सीने के दर्द से राहत मिलती थी। जबकि गर्म पानी से नहाने से बुखार से उबरने में मदद मिलती थी। इन सब के बाद सबसे ज्यादा ध्यान हमने आराम का रखा। हालांकि करीब 2 दो हफ्ते बाद भी हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि हम लोगों का शरीर अभी रिकवर ही कर रहा है।”
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: