लाखों बच्चों के लिए CBSE की पहल !
VON NEWS: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सत्र 2020- 2021 से कक्षा 11वीं में तीन नए विषयों की शुरुआत कर रहा है। बोर्ड के मुताबिक नई पीढ़ी को अधिक रचनात्मक, नवीन, शारीरिक रूप से फिट बनाने के लिए, कार्यस्थल पर वैश्विक विकास और आवश्यकताओं के साथ तालमेल रखने के लिए इन विषयों की शुरुआत की जा रहीं है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि कक्षा 11वीं में तीन विषय (‘डिजाइन-थिंकिंग’, ‘फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर’ और ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सत्र 2020-2021 से शुरू किए जाएंगे।
इन नए विषयों के अलावा बोर्ड माध्यमिक स्तर पर 17 कौशल विषयों और युवा पीढ़ी के कौशल विकास के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर 37 कौशल विषयों की पेशकश कर रहा है। बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वह कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए कोई एक या एक से अधिक कौशल पाठ्यक्रम चुनने पर विचार करें और शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही इसकी पेशकश शुरू करें।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: