खौफनाक बन गया नया कोरोना : वैज्ञानिकों ने ढूढ़ निकाले इसके खतरनाक राज !
वैज्ञानिकों ने इसे सार्स कोव-दो यानी सार्स कोरोना वायरस-दो का नाम दिया
दोनों ही वायरस मुंह और नाक से अतिसूक्ष्म कणों के सहारे फैलता है
दोनों ही वायरस मुंह और नाक से निकलने वाली पानी की अतिसूक्ष्म कणों के सहारे फैलता है। ये दोनों ही वायरस आदमी के फेफड़े में संक्रमण पैदा करते हैं, जिससे आदमी बीमार हो जाता है। दोनों ही वायरस चीन में चमगादड़ से आदमी के शरीर में पहुंचे हैं।
सार्स कोव-दो सार्स की तुलना में कई गुना ज्यादा घातक
इतनी समानता होने के बाद भी एक जरा-सा अंतर सार्स कोव-दो को सार्स की तुलना में कई गुना ज्यादा घातक बना दिया है। 2002 में सार्स वायरस ने भी दहशत का माहौल बनाया था, लेकिन थोड़ी सी सावधानी से उसे फैलने में रोकने में सफलता मिल गई थी, लेकिन नया सार्स कोव-दो वायरस रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
सार्स वायरस सांस नली से घुसकर सीधे फेफड़ों पर हमला करता है
इसके पीछे अंतर सिर्फ इतना है कि सार्स वायरस सांस नली के सहारे शरीर में घुसकर सीधे फेफड़े की कोशिकाओं पर हमला करता है। इसी कारण सार्स पीड़ित मरीज को एक-दो दिन के भीतर ही इसके लक्षण जैसे सर्दी-जुकाम-खांसी, बुखार आदि सामने आ जाते हैं और बहुत सारे लोगों तक वायरस फैलाने के पहले वह अस्पताल में भर्ती हो जाता है।
नया सार्स कोव-दो वायरस गले की नली से बढ़ता हुआ फेफड़े संक्रमित कर खांसी जैसे लक्षण होते हैं
वहीं नया सार्स कोव-दो वायरस सांस नली के सहारे फेफड़े में जाने के बजाय आदमी के गले के पास ही नली में रुक जाता है। वहीं कोशिकाओं में घुसकर अपनी संख्या बढ़ाने लगता है। जबकि वायरस की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो वह फेफड़े तक पहुंचता। फेफड़े में संक्रमण होने के बाद ही सूखी खांसी और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं।
गले से फेफड़े तक पहुंचने में इस वायरस को औसतन छह से सात दिन लग जाते हैं
गले से फेफड़े तक पहुंचने में इस वायरस को औसतन छह से सात दिन लग जाते हैं। यही इसे सबसे घातक बना देता है। गले में वायरस मौजूद होने के कारण व्यक्ति में इसके लक्षण तो नहीं दिखते हैं, लेकिन वह दूसरों को इसे फैलता रहता है और जब तक लक्षण सामने आता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 कलेक्शन सेंटर बनाने के दिए निर्देश