किसानों को राहत, 30 अप्रैल तक नहीं देना होगा कोल्ड स्टोरेज का किराया
चेन्नई,VON NEWS: तमिलनाडु सरकार ने राज्य के किसानों को राहत दी है। यहां के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घोषणा की है कि किसानों को 30 अप्रैल तक कोल्ड स्टोरेज का किराया और बाजार उपकर नहीं देना होगा। इसके अलावा उन्होंने फार्म संगठनों को ऋण देने की भी घोषणा की है साथ ही उन्होंने कहा कि फलों एवं सब्जियों की घरों तक डिलीवरी के लिए दुकानों की जानकारी मोबाइल के जरिए लोगों को तक पहुंचाई जाएगी।
पलानीस्वामी के मुतबिक वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आम की फसल की उम्मीद के साथ सब्जियों और फलों के लिए कोल्ड स्टोरेज शुल्क किसानों के लिए 30 अप्रैल तक माफ किए जा रहे हैं। इसी तरह 30 अप्रैल तक किसानों के लिए बाजार उपकर माफ किया जा रहा है। पलानीस्वामी के अनुसार लोगों को मोबाइल पर सब्जी और फलों की दुकानों की जानकारी दी जाएगी ताकि लोगों के घरों तक सामान पहुंचाया जा सके।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसान संगठनों को 10 लाख रुपये तक का ऋण देने की भी घोषणा की है ताकि वो सीधे किसानों से फल सब्जियां खरीद सकें और उन्हें सामान्य दाम पर ग्राहकों को बेचें।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: दुनियाभर में लॉकडाउन, घटा प्रदूषण, हो गईं नदियां और आसमान साफ