दुनियाभर में लॉकडाउन, घटा प्रदूषण, हो गईं नदियां और आसमान साफ
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए दुनियाभर के तमाम देशों में लॉकडाउन लागू है, इस बीच सड़कों पर वाहन बंद है, मॉल्स, मार्केट, टूरिस्ट प्लेस, ट्रेन, हवाई जहाज जैसी सभी चीजें पूरी तरह से बंद है। लोग अपने को बचाने और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में कैद है। ऐसे में प्रकृति के अजीबोगरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं। कभी जालंधर औक काठमांडू से हिमालय का पहाड़ नहीं दिखाई देता था मगर इन दिनों यहां से भी ये चीजें दिखाई दे रही है। इन नजारों को देखकर लोग अचरच में है।
ये सब संभव भी तब हो पाया है जब सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। सिर्फ जरूरी इक्का दुक्का वाहन ही चल रहे हैं, इनमें एंबुलेंस और पुलिस की ही गाड़ियां शामिल हैं। दुनिया के कई हिस्सों से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण के कम होने की सूचनाएं भी आ रही हैं। एक तरफ तो लगातार कोरोना वायरस के नए नए मामले सामने आने के कारण लोगों को अपने जीवन और देशों को अपनी अर्थव्यवस्था की रफ्तार काफी कम करनी पड़ी है वहीं दूसरी ओर, इस अवसर का फायदा उठाते हुए प्रकृति अपनी मरम्मत करती भी नजर आ रही है।
बेल्जियम की रॉयल ऑब्जर्वेट्री के विशेषज्ञों के अनुसार, विश्व के कई हिस्सों में जारी लॉकडाउन के कारण धरती की ऊपरी सतह पर कंपन कम हुए हैं। भूकंप वैज्ञानिक यानि सीस्मोलॉजिस्ट को धरती के सीस्मिक नॉयज और कंपन में कमी देखने को मिली है। सीस्मिक नॉयज वह शोर है जो धरती की बाहरी सतह यानि क्रस्ट पर होने वाले कंपन के कारण धरती के भीतर एक शोर के रूप में सुनाई देता है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: BSF ने जवानों की 21 अप्रैल तक बढ़ाई छुट्टियां