मार्च में नौकरी की नई नियुक्तियों में 18% की गिरावट

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में मार्च महीने में नौकरी की नई नियुक्तियों में 18 फीसद की गिरावट आई है। जॉब पोर्टल Naukri.com के मुताबिक, यात्रा और एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी, खुदरा उद्योगों की नौकरी में पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में 56 फीसद की भारी गिरावट आई है।

‘Naukri JobSpeak Index’ मार्च 2020 के अनुसार, रिटेल सेक्टर में 50 फीसद गिरावट देखी गई, उसके बाद ऑटो/सहायक (38 फीसद), फार्मा (26 फीसद), बीमा (11 फीसद), लेखा/वित्त (10 फीसद), आईटी-सॉफ्टवेयर (9 फीसद) की गिरावट रही है। Naukri.com के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल के अनुसार, मार्च 2020 के पहले 20 दिनों में नई नियुक्ति में केवल 5 फीसद की गिरावट देखी गई।

गोयल ने कहा, ‘हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के कारण, पिछले 10 दिनों में भर्ती गतिविधि में बहुत ज्यादा गिरावट रही है, जिसकी वजह से पूरे भर्ती में 18 फीसद की कमी रही।’

हायरिंग गतिविधि ने जनवरी से शुरू होने वाले मंदी के शुरुआती संकेत दिखा दिये थे, जहां इंडेक्स में केवल 5.75 फीसद की वृद्धि हुई, इसके बाद फरवरी में कोई वृद्धि नहीं हुई। शहरों में नौकरी गतिविधि में गिरावट दर्ज की गई।

इस गिरावट में महानगर भी शामिल हैं, जिसमें दिल्ली में 26 फीसद की गिरावट आई, उसके बाद क्रमशः चेन्नई और हैदराबाद में 24 फीसद और 18 फीसद की गिरावट आई।

दिल्ली/एनसीआर में फार्मा उद्योग में क्रमशः 66 फीसद और 43 फीसद की कमी हुई। सभी स्तरों पर भर्ती गतिविधियों में नकारात्मक वृद्धि देखी गई।

हॉस्पिटैलिटी (63 फीसद), बैंकिंग (28 फीसद), लेखा (23 फीसद) और आईटी-हार्डवेयर (22 फीसद) क्षेत्रों में बहुत कम मांग होने से राजधानी दिल्ली में बहुत ज्यादा नकारात्मक वृद्धि देखी गई।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Lockdown में फ्रॉड से बचने के लिए करें डिजिटल पेमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button