पाक में पायलेटों की सुरक्षा के लिए नहीं दिया गया ध्यान

रावलपिंडी,VON NEWS: पाकिस्तान में तीन पायलेटों ने सोमवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के तीन विमान उड़ान से मना कर दिया। ये तीनों विमान इस्लामाबाद से गिलगित और स्कार्दू जाने वाली थीं। पायलेटों का आरोप था कि पाकिस्तान एयरलाइन पायलेट एसोसिएशन(पलपा) ने कोरोनावायरस मानक संचालन प्रक्रियाओं(एसओपी) की अनदेखी की है जिसके कारण दो पायलेट और एक केबिन क्रू के सदस्य को कोरोना हो गया है। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

तीन सदस्यों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पायलेटों और क्रू मेंबर के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। यदि उनको इससे सुरक्षा के लिए चीजें नहीं मुहैया कराई जाएंगी तो वो विमान नहीं उड़ाएंगे। अपने सदस्यों को लिखे पत्र में, पलपा ने कहा कि पायलेटों की रक्षा से समझौता किया गया था और कोरोनोवायरस से संबंधित एसओपी ने हाल ही में संचालित मानवीय उड़ानों पर ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण तीन सदस्य संक्रमित हुए।

पायलटों और अन्य चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के बारे में प्रबंधन द्वारा कोई उपाय नहीं किया गया है क्योंकि तीन पायलट और तीन केबिन क्रू सदस्य वायरस से प्रभावित हुए हैं।

एसोसिएशन ने रविवार को टोरंटो से कराची पहुंचने पर सिंध के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एक विशेष पीआईए उड़ान के चार चालक दल के सदस्यों को अलग करने के बाद उड़ान संचालन को रोकने का फैसला किया। गिलगिट के लिए पीआईए 605 और पीके-607 और स्कार्दू के लिए पीके-451 को रद्द कर दिया गया, लेकिन बर्मिंघम और उज्बेकिस्तान से आने वाली दो विशेष उड़ानें 250 से अधिक फंसे हुए पाकिस्तानियों को लेकर आईआईए में सोमवार को उतरीं।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: अमेरिका में 10 हजार लोगों की मौत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button