सोनी पिक्चर्स ने फिल्मी वर्कर्स के लिए दिए 100 मिलियन रुपये
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन की वजह से शूटिंग और सिनेमाघर बंद है और कई वर्कर अभी बेरोजगार हैं और इस वजह से हजारों कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। अब फिल्म जगत की कई हस्तियां इन वर्कर्स की मदद के लिए आगे आई हैं और कई संगठन भी वर्कर्स का सहयोग कर रहे हैं। अब सोनी पिक्चर्स ने सिनेमा व टीवी उद्योग के वर्कर्स की मदद के लिए दस करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि 20 मार्च से फिल्म-सीरियल निर्माण की गतिविधियां ठप होने से हजारों लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है, जिसमें जूनियर आर्टिस्ट, कैमरामैन, स्पॉटब्वॉय, लाइट ब्वॉय आदि शामिल हैं। इन लोगों की मदद के लिए सोनी पिक्चर्स भी आगे आया है और 10 करोड़ देने कै फैसला किया है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने कहा कि यह डेली वेज वर्कर्स को दिए जाएंगे।
नेटवर्क के अनुसार, कुछ संगठनों को चिह्नित किया गया है, उनके वर्कर्स को फ्री कूपन दिए जाएंगे। इसके बाद कर्मचारी अपने नजदीकी स्टोर से जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा नेटवर्क ने स्वदेश फाउंडेशन ऑफ जरीना के स्वदेश फाउंडेशन की ओर से बनाए गए स्वदेश कोविड फंड में भी अपना योगदान दिया है। इसके अलावा नेटवर्क ने SONY PAL चैनल को भी दो दिन के लिए डीटीएच पर फ्री कर दिया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देगा भारत