अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देगा भारत
नई दिल्ली,VON NEWS: मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) की बढ़ती मांग को देखते हुए भारत ने कुछ देशों को इसकी आपूर्ति करने की छूट दे दी है। पिछले शनिवार को ही भारत ने कोरोनावायरस में कारगर समझी जाने वाली इस दवा के निर्यात को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया था। लेकिन कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका व अन्य देशों समेत कुछ पड़ोसी देशों से इसकी मांग को देखते हुए इसे दूसरे देशों को आपूर्ति करने की छूट कंपनियों को दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में सहयोग व सद्भावना हो मजबूत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, ‘कोविड-19 ने जिस तरह से पूरी दुनिया में अपना पैर फैला रहा है उसे देखते हुए भारत इस बात में विश्वास करता है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में सहयोग व सद्भावना और मजबूत होनी चाहिए। इस भावना के तहत ही हमने दूसरे देशों को अपने नागरिकों को निकालने की अनुमति दी है। कोविड-10 कोरोनावायरस के व्यापक असर को देखते हुए भारत ने यह फैसला किया है कि वह अपने पड़ोसी देशों को पर्याप्त मात्रा में पैरासिटामोल और एचसीक्यू की आपूर्ति करेगा। अधिकांश पड़ोसी देश इन दवाइयों के लिए भारत पर ही निर्भर हैं। साथ ही भारत इन दवाइयों को इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित दूसरे देशों को भी आपूर्ति करेगा।’ उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि अब इस मुद्दे पर कोई राजनीति करने की कोशिश नहीं की जाएगी।
शनिवार को ट्रंप-मोदी के बीच हुई थी बात
भारत का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के तुरंत बाद आया है जिसमें उन्होंने बदेल की कार्रवाई करने की धमकी दी है। ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि, ‘सोमवार सुबह मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी जिसमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की आपूर्ति पर चर्चा हुई थी। भारत की जनसंख्या ज्यादा है और उन्हें अपना भी ख्याल रखना है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह अमेरिका की मांग मानेंगे। भारत पहले भी अमेरिका के साथ कारोबार करके बहुत फायदा उठा चुका है। अगर भारत आपूर्ति नहीं करता है तो यह उसका फैसला होगा लेकिन ऐसा होने पर प्रतिशोध की कार्रवाई भी हो सकती है।’ यह पहला मौका है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को इस तरह की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की धमकी दी है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: भोपाल में 12 नए मामलों की पुष्टि