जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस मे महत्वपूर्ण बैठक की !
हल्द्वानी VON NEWS: जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस मे व्यापारियों,गणमान्य नागरिकों तथा धर्म गुरूओं एवं राजनैतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी मौजूद थे।
बैठक मे जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा सभी के साथ कोरोना संक्रमण नियंत्रण सम्बन्धी व्यवस्थाओं के साथ ही कोरेनटाइन व स्वास्थ्य से सम्बन्धित व अन्य सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर सुझाव लिए। उन्होने सभी से अपील की कि कोरोना संक्रमण के समय अपना सहयोग प्रशासन को प्रदान करें तथा लाकडाउन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करें।
श्री बंसल ने मौलाना, मौलवियों, उलेमाओं से अपील की कि वह तब्लीकी जमात के लोगों के बीच जाकर उनको कोरोना संक्रमण रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध मे जानकारियां दें तथा प्रेरित करें कि वे इस संक्रमण की रोकथाम विशेषकर चिकित्सकीय परीक्षण, कोरेनटाइन मे प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में निरंतर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है, इस कार्य मे नगर निगम का सहयोग किया जाए।
बैठक मे उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, दर्जा मंत्री अजय राजौर,अध्यक्ष मर्चेन्ट गल्ला एसोसिएशन तरूण बंसल,ईमाम मौलाना मुकीम, शहदी ईमाम शाहीद रजा, ईमाम आसीम, ईमाम शाहीर अजहरी, राहुल छिमवाल,अब्दुल मतीन सिद्विकी,सुऐब अहमद,प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल नवीन वर्मा,जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल विपिन गुप्ता,प्रमोद गोयल के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पराशर के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशानुसार कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम