क्षेत्रों,कस्बों,बाजारों में कीटनाशक(सेनेटाइजेशन) का छिड़काव किया जा रहा !
VON NEWS: पिथौरागढ़ कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा जिले के सभी 33 जिला पंचायत क्षेत्रों के अंतर्गत सभी छोटे कस्बों,बाजारों में कीटनाशक(सेनेटाइजेशन) का छिड़काव किया जा रहा है।जिसकी शुभारंभ सोमवार को विकास खण्ड विण के ग्राम जाख से अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा व जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बोहरा ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी कस्बों को सेनिटाइज करना नितांत आवश्यक है,इस हेतु जिला पंचायत पिथौरागढ़ द्वारा सभी जिलापंचायत क्षेत्रों हेतु 10 टीमों का गठन कर यह कार्य किया जा रहा है।जिसकी शुरुआत जाख कस्बे से की जा रही है।
इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनता कोरोना जे संक्रमण से रोकथाम हेतु मेडिकल विभाग द्वारा जो भी एडवाइजरी जारी की गई है उसका पालन करें।लॉक डाउन के दौरान घर पर ही बने रहें तथा इसका पालन करें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेंद्र बोहरा,ग्राम प्रधान जाख रेखा देवी,ग्राम प्रधान पुरान रेखा देवी,मासों कमल राम,सरपंच अर्जुन कुमार ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक खोलिया ,सहायता अभियंता निर्मल उप्रेती आदि उपस्थित थे।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
जमात से लौटे 04 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के संदिग्ध के दृष्टिगत रानीखेत में क्वारेनटाईन किया