लोको शेड भुसावल ने बनाई डिसइंफेक्शन टनेल !
VON NEWS: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में तरह तरह के प्रयोग आजमाए जा रहे हैं। सेनेटाइजेशन को लेकर संगठनों के स्तर पर भी कोशिशें की जा रही हैं। इन्हीं कोशिशों के अंतर्गत लोको शेड भुसावल (Loco Shed , Bhusaval) ने भी एक सकारात्मक पहल की है। लोको शेड ने एक ऐसी डिसइंफेक्शन टनेल (Disinfection Tunnel) विकसित की है जिसमें जाकर खुद को सेनेटाइज किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 704 मामले सामने आए हैं जबकि 28 लोगों की इस दौरान मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4281 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, इनमें 3851 सक्रिय मामले 111 मौतें भी शामिल हैं जबकि 318 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
अनन्या पांडे ने खोला खूबसूरती का राज़