विदेशी पर्यटकों को पोर्टल के माध्यम से मिल रही है मदद !
VON NEWS: विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए लांच सरकारी पोर्टल पर पिछले पांच दिनों में 769 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ऐसे विदेशी पर्यटकों में अमेरिका, कोस्टारिका और आस्ट्रेलिया के हैं। इन लोगों ने वेबसाइट के माध्यम से आपात चिकित्सकीय एवं अन्य प्रकार की मदद मांगी है। डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट स्ट्रैंडइनइंडिया डॉट कॉम 31 मार्च को लांच किया गया था। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंस गए विदेशी पर्यटकों की पहचान, सहायता और सहूलियत देने के लिए यह पोर्टल लांच किया गया है।
विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए की गई नोडल अधिकारी की नियुक्ति
सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐसे पर्यटकों को पोर्टल पर लॉग ऑन होने, संपर्क संबंधी सूचनाएं और किस तरह की समस्याओं का वह सामना कर रहे हैं इसकी जानकारी देनी होती है। हर राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेश ने ऐसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है।
अमेरिकी नागरिक को विशेष यत्रा परमिट पर बिहार से दिल्ली पहुंचाया
कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बिहार के सुपौल जिले में एक अमेरिकी नागरिक फंस गई। दिल्ली में उनके बेटे का आपरेशन हो रहा था। पोर्टल के माध्यम से उन्होंने अधिकारियों से संपर्क साधा। विशेष यात्रा परमिट पर उन्हें दिल्ली पहुंचाने में मदद की गई। अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचने के बाद उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों का आभार जताया।
अलग-अलग देशों के नागरिकों की की गई मदद
इसी तरह इलाज के लिए चेन्नई आए कोस्टारिका के दो नागरिक सर्जरी के बाद चेन्नई में फंस गए। उन्होंने पोर्टल से राज्य सरकार, कोस्टारिका दूतावास आदि से मदद मांगी। अब दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। इसी प्रकार एक आस्ट्रेलियाई पर्यटक और उसका परिवार अहमदाबाद में फंस गया। पर्यटक को मिरगी की बीमारी है और उसकी दवाएं खत्म हो गई थीं। पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर से संपर्क किया गया और उसे दवाएं मुहैया कराई गई।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
केंद्रीय सशस्त्र बलों ने 15 अप्रैल तक जवानों के गैर जरूरी आवागमन पर लगाई रोक