केंद्रीय सशस्त्र बलों ने 15 अप्रैल तक जवानों के गैर जरूरी आवागमन पर लगाई रोक !
VON NEWS; कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) ने 15 अप्रैल तक अपने जवानों के गैरजरूरी आवागमन को स्थगित कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर चल रहे जवानों ने अपने अवकाश की अवधि 10 दिनों यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले मार्च मध्य में सीएपीएफ ने अपने जवानों और अफसरों को पांच अप्रैल तक ‘जहां हैं वहीं बने रहें’ का आदेश जारी किया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘नए आदेश के तहत सभी गैरजरूरी व सामान्य आवागमन, तबादला और नियुक्ति के काम पर रोक लगा दी गई है। आवागमन के दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सक्षम प्राधिकार ने यह आदेश दिया है। वे जवान या अधिकारी जो अवकाश पर थे और पांच अप्रैल से पहले योगदान देने वाले थे, वे अब 10 दिनों की छुट्टी बढ़ाने का आवेदन दे सकते हैं।’ संबंधित जवान या अधिकारी अवकाश बढ़ाने की स्वीकृति फोन पर अपने उच्चाधिकारी से ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अर्धसैनिक बलों ने अपनी सभी जवानों को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 से सुरक्षा के लिए अवकाश के दौरान या ‘वर्क फ्रॉम होम’ की स्थिति में हरेक दिन वाट्स ऐप पर अपनी ‘लाइव लोकेशन’ रखेंगे। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि अवकाश या ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान कोई भी अधिकारी छूट का दुरुपयोग न करे। वह अपनी सुरक्षा के लिए हर हालत में घर पर ही रहें।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का सिंगापुर में अंतिम संस्कार