कुपवाडा में आंतकियों से मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के दो जवान शहीद !
देहरादून VON NEWS: उत्तराखण्ड के दो और बहादुर सेना के जवान कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद जवानों की शहादत पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिजनों को इस दुख की घड़ी में सबंल प्रदान करने की कामना की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप आंतकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। आंतकियों की इस कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने पांच आंतकियों को मुठभेड़ मेंं मार गिराया। जबकि सेना के कुछ जवान इस मुठभेड़ में शहीद हो गये जिनमें से दो उत्तराखण्ड के जवान है। इन जवानों में से एक पौड़ी जिले के कोला गांव का निवासी अमित अंथवाल है। बताया जा रहा है कि अमित की 2019 में सगाई हुई थी और अक्टूबर 2020 को शादी होनी थी। वहीं दूसरा शहीद जवान हवलदार देवेन्द्र ंिसंह निवासी रूद्रप्रयाग बताये जा रहे है। इस दुखद सूचना के बाद समूचे उत्तराखण्ड में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि समूचा उत्तराखण्ड जवानों की इस शहादत को कोटि—कोटी प्रणाम करता है। सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। कहा कि हम ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करते है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
प्रशासन की सख्ती से 70 जमाति आये सामने !