इन दो सितारों ने इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप का किया एलान !
VON NEWS: बेनाफ्शा ने प्रियांक को किस करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेनाफ्शा ने लिखा- ‘मुझे तुम से ज्यादा अच्छे से कोई नहीं रख सकता। मेरा प्यार आदतन है।’ बेनाफ्शा के अलावा प्रियांक ने भी इसी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया। इन दोनों के इस पोस्ट पर कई सितारे भी कमेंट कर रहे हैं।
छोटे पर्दे के बड़े शो कहे जाने वाले ‘बिग बॉस’ ने इंडस्ट्री को कई कपल्स दिए हैं। यानी आज कई ऐसे सितारे हैं जो बिग बॉस में आने के बाद एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर एक दूजे के हो गए। इस लिस्ट में अब ‘बिग बॉस 11’ में नजर आ चुके प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला का नाम भी जुड़ गया है। इन दोनों ने अपने प्यार को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया इसके साथ ही तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा। इन दोनों का इजहार-ए-मोहब्बत का अंदाज उनके प्रशंसकों को भी पसंद आ रहा है।
गायक और अभिनेता मियांग चेंग ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये बहुत ही अच्छा है।’ वहीं अभिषेक शर्मा ने लिखा- ‘तुम दोनों से बहुत प्यार करता हूं। एक साथ देखकर खुश हूं।’ स्पॉट ब्वॉय वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांक और बेनाफ्शा का बीते साल मई में ब्रेकअप हो गया था। कहा जा रहा है ऐसा प्रियांक की नताशा स्तांकोविक से बढ़ती नजदीकियों की वजह से हुआ था।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
आगरा में दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि