न्यूयॉर्क में एक टाइगर को हुआ कोरोना,
न्यूयॉर्क,VON NEWS: अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस अमेरिका में अब जानवरों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बता दें कि अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अब तक अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के करण हुई सबसे ज्यादा मौत हैं।
न्यूयॉर्क शहर के एक बाघ को कोरोनो वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। चार साल की मादा मलय बाघ का नाम नादिया है, इसके साथ ही साथ ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी ‘सूखी खाँसी’ की शिकायत दर्ज की गई है। उम्मीद है कि ये सभी जल्द ठीक हो जाएंगे।
आशंका जताई जा रही है कि टाइगर जू के किसी कोरोना वायरस पॉजिटिव कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद इस संक्रमण का शिकार हुई है। टाइगर में 27 मार्च से इस वायरस के संक्रमित होने के लक्षण दिखने प्रारंभ हुए थे। वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी के बयान के अनुसार, इन वन्य जीवों के खाने की इच्छा में कुछ कमी आई है। वैसे इसके बावजूद ब्रांक्स जू के यह जानवर ठीक हैं और इन्हें वेटरेनरी केयर में हैं। इनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय जनता पार्टी ने किया जबरदस्त संघर्ष, देश की सबसे बड़ी पार्टी बनने तक: