बुजुर्ग माता-पिता का इकलौता बेटा आतंकियों से लोहा लेते शहीद
बिलासपुर,VON NEWS: जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत हटवाड़ पंचायत के देहरा गांव में स्पेशल फोर पैरा कमांडो संजीव कुमार के शहीद होने पर क्षेत्र में शोक की लहर है।
इन दिनों शहीद संजीव कुमार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात थे। ऐसे में शनिवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। परिजनों ने बताया पार्थिव शरीर ज्वालाजी के सपड़ी में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा। इसके बाद गाड़ी में पार्थिव शरीर घर तक लाया जाएगा।
शहीद संजीव कुमार देहरा गांव के ज्ञान चंद के इकलौते पुत्र थे। पिता घर पर खेती बाड़ी करते हैं। शहीद संजीव कुमार का 13 वर्षीय बेटा, पत्नी तथा माता व बहन है।
शहीद की पत्नी आैर बेटा हमीरपुर में किराये के कमरे में रहते हैं, शहीद का बेटा यहां एक स्कूल में पढ़ाई करता है, इस कारण दोनों यहां रहते थे। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया बेहद दुखद घटना है तथा एसडीएम घुमारवीं कॉर्डिनेट कर रहे हैं। शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। केरन सेक्टर में हुई मुठभेड़ में हिमाचल के दो जवानों ने शहादत पाई है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: जमातियों में COVID-19 के संक्रमण से UP में बढ़ रही पॉजिटिव की संख्या