जमातियों में COVID-19 के संक्रमण से UP में बढ़ रही पॉजिटिव की संख्या!
लखनऊ,VON NEWS: दिल्ली में तब्लीगी जमात के बाद देश भर में विचरण कर रहे विदेशियों के साथ भारत के जमातियों के कारण सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण को सेकेंड से थर्ड स्टेज में जाने से रोकने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अब 32 जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं। प्रयागराज भी रविवार को इसमें शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 306 कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं, जिनमें से रविवार को 45 मिले जबकि सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 22 लोग संक्रमित हैं। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई हैं। बस्ती में पहली मौत हुई थी, उसके बाद मेरठ व वाराणसी में एक-एक ने दम तोड़ा।
अब तक जो 290 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49 ,मेरठ के 33, लखनऊ के 23, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार, कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 20, सहारनपुर के 13, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बस्ती के पांच, बुलंदशहर के तीन, हापुड़ के तीन ,गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन ,फिरोजाबाद के चार ,हरदोई का एक, प्रयागराज का एक प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो ,महाराजगंज के छह , हाथरस के चार , मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो और औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है।
केजीएमयू में कल के सैंपल की जांच में 16 पॉजिटिव
लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू में कोरोना वायरस कि जांच में 16 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इसमें पांच लखनऊ के हैं। जिनका बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। खैराबाद सीतापुर में भर्ती आठ लोग है आगरा में भर्ती दो लोग है। एक अन्य सैंपल के बारे में जानकारी की जा रही है कि उसका मरीज किस जिले में भर्ती है।
इन जिलों में पाए गए हैं तबलीगी जमात के मामले
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जब आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करते हैं तो वे आपके लक्षण जानने के बाद सलाह देते हैं कि आपको अस्पताल जाना चाहिए या कोई विशेष बात नहीं है। प्रमुख सचिव ने बताया कि तबलीगी जमात के आगरा में 29 कोरोना वायरस संक्रमण मामले सामने आये हैं जबकि गाजियाबाद में 14, मेरठ में 13, सहारनपुर में 13, शामली में आठ, महाराजगंज में छह, कानपुर में छह, गाजीपुर में पांच प्रकरण सामने आए हैं।
अब प्रयागराज में भी होगी कोरोना की जांच
कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लखनऊ या बीएचयू नहीं भेजा जाएगा। अब कोरोना की जांच मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में होगी। इसके लिए रविवार को आइसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से अनुमति मिल गई है।मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे और जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के प्रयास के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मेडिकल कालेज के लैब में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जांच किट केजीएमयू से लाई जाएगी। पहले एक सैंपल की जांच करके चेक किया जाएगा कि इसकी गुणवत्ता किस स्तर की है। इसके बाद आठ अप्रैल से जांच शुरू हो जाएगी। अब यहां की लैब में आसपास जिलों के सैंपल की भी जांच होगी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर SGPGI से डिस्चार्ज!