रिसर्च करने गए एचएयू के दो वैज्ञानिक और छह छात्र न्यूजीलैंड में फंसे:

हिसार,VON NEWS: स्पार्क योजना के तहत रिसर्च करने न्यूजीलैंड गए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिक और छह छात्र वहां पर लॉकडाउन में फंस गए हैं। हालांकि वहां पर लॉकडाउन में लोगों को उचित दूरी बनाकर टहलने की अनुमति है, मगर वहां भी कोरोना वायरस अपने जोर पर है।

ऐसे में यह वैज्ञानिक न्यूजीलैंड से ही क्वारंटाइन में रहने के दौरान हिसार स्थित एचएयू के विद्यार्थियों को असाइनमेंट व दूसरे कार्य दे रहे हैं। ताकि घर पर ही छात्र पढ़ सकें। इन वैज्ञानिकों को छह अप्रैल को वापस हिसार आना था, मगर न्यूजीलैंड में भी लॉकडाउन हो गया और भारत में ही लॉकडाउन होने के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट बंद कर दी गई। हालांकि न्यूजीलैंड के स्थानीय प्रशासन ने अब उनका वीजा 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है

एचएयू के सीड साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अक्षय भुक्कर और डा वीरेंद्र मोर न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर मानव संसाधन मंत्रालय के प्रोजेक्ट स्पार्क के तहत रिसर्च कर रहे हैं। इसके लिए वह 14 मार्च को दिल्ली से न्यूजीलैंड को रवाना हुए थे। तो इसी विभाग के छह विद्यार्थी समय मलिक, कनौज, साहिल, प्रतीक, अमन व विनीत आइडीपी प्रोग्राम के तहत रिसर्च करने न्यूजीलैंड 13 मार्च को रवाना हुए।

ऐसे गुजार रहे हैं समय

दोनों वैज्ञानिकों ने खुद और छात्रों को भी क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। वह बताते हैं घर पर वीडियोकॉल से बात करते हैं। खाना भी खुद बनाते हैं, दो मीटर की दूरी का सख्ती से पालन करते हैं। इसके साथ ही छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत न आए, इसलिए ऑनलाइन असाइनमेंट भी दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें वहां यूं तो कोई समस्या नहीं आ रही मगर जिस रिसर्च वर्क के लिए वह गए थे, वह नहीं हो पा रही, उसका दुख है।

VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी  व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक  श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में छठी मंजिल से गिरा कोरोना आशंकित मरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button