यदि तबलीगी जमात की घटना नहीं होती तो कोरोना के फैलने की दर कम होती:सरकार
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने रविवार को बताया कि देश के 274 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। बीते 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 267 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 3374 मामले सामने आए है जबकि 24 घंटे में 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में कोरना संक्रमण के फैलने की डबलिंग रेट 4.1 दिन है। यदि तबलीगी जमात की घटना नहीं होती तो यह रेट और कम लगभग 7.4 दिन पर होती।