भारत ने द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली तो पाकिस्तान का लालच सामने आया,
कराची,VON NEWS: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी से कहा है कि उसे कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने का राइट दिया जाए। पीसीबी ने इसके पीछे ये कारण दिया कि भारत ने उसके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया था और इसकी वजह से उसे काफी नुकसान हुआ। अब पीसीबी आइसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करके उस नुकसान की भरपाई करना चाहता है। पीसीबी के चीफ एक्जक्यूटिव वसीम जाफर ने कहा कि पाकिस्तान साल 2023 में आइसीसी के एक बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान में टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर वसीम खान ने कहा कि मुझे अब ऐसा नहीं लगता कि पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजित करने में कोई संकट है क्योंकि अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा पुख्ता और मजबूत है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि हमने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन सफलता पूर्वक किया तो वहीं दो टीमें जैसे कि श्रीलंका और बांग्लादेश हमारे यहां टेस्ट सीरीज भी खेली।
यही नहीं भविष्य में ऐसा लगता नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की कोई सीरीज खेले जाने की संभावना है। यानी साफ तौर पर भारत और पाकिस्तान के मैच खेलने की संभावना बहुत कम है और हमें पहले ही लाखों डॉलर का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ विश्व टी 20 कप, एशिया कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर चर्चा करने के लिए आइसीसी के साथ एक वीडियो सम्मेलन होगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3000 के पार,