भारतीय रेलवे ने बनाए 26000 लीटर सेनेटाइजर
नई दिल्ली VON NEWS: चौबीसों घंटे जरूरी वस्तुओं के पहुंचाने के काम में लगे अपने कर्मचारियों तथा अनुबंध श्रमिकों की सुरक्षा एवं मनोबल बढ़ाए रखने के लिए भारतीय रेल खुद ही बड़े पैमाने पर मास्क और सेनेटाइजर का उत्पादन कर रही है। पिछले एक सप्ताह में रेलवे की उत्पादन इकाइयों ने लगभग 3 लाख मास्क बनाने के अलावा 26 हजार लीटर सेनेटाइजर तैयार किया है।
रेलवे की विभिन्न उत्पादन इकाइयों ने 2,87,704 मास्क बनाने में पाई सफलता
पहली अप्रैल 2020 तक रेलवे की विभिन्न उत्पादन इकाइयों ने 2,87,704 मास्क बनाने के साथ-साथ 25,806 लीटर सेनेटाइजर तैयार करने में सफलता पाई है। इस मामले में रेलवे के कुछ जोनों ने सबसे अच्छा काम किया है।
मध्य रेलवे ने 22,580 मास्क बनाकर पेश की मिसाल
उदाहरण के लिए मध्य रेलवे ने सबसे ज्यादा 22,580 मास्क तथा 2,693 लीटर सेनेटाइजर तैयार कर अन्य जोनों के लिए मिसाल पेश की है। चूंकि कोरोना लॉकडाउन के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने के लिए भारतीय रेल की ओर से मालगाड़ियों का लगातार हर घंटे संचालन किया जा रहा है। लिहाजा हजारों रेलवे कर्मचारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
घर में रहें सुरक्षित आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए हैं HumSabEkSaath