ऑस्ट्रेलिया ने कहा- चीन के सी-फूड बाजार पर कार्रवाई!
मेलबर्न,VON NEWS: जानलेवा कोरोना वायरस का कारण बने चीन के सी-फूड बाजार के खिलाफ दुनिया का गुस्सा अब बढ़ने लगा है। इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से हुई है। वहां के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ और संयुक्त राष्ट्र से चीन के इन बाजारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
वुहान के सी-फूड बाजार में बिकने वाले चमगादड़ से वायरस फैला था
यह वायरस चीन से शुरू हुआ और अब पूरी दुनिया में फैल गया
यह वायरस चीन से शुरू हुआ और अब पूरी दुनिया में फैल गया है। लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इस बारे में कुछ करना चाहिए। शुक्रवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भी मॉरिसन ने इस तरह की बाजारों पर कार्रवाई की बात कही थी।
विश्व के लिए यह एक बड़ी चुनौती
उन्होंने कहा, ‘मेरा विचार है कि विश्व के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों को इस पर ध्यान देना चाहिए।’
महामारी से जंग को संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव मंजूर
कोरोना से जंग के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत समेत दुनिया के 188 देशों के समर्थन वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया है। इसमें कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की महामारी को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग तेज करने का प्रस्ताव किया गया है। कहा गया है कि इस जानलेवा वायरस से ‘समाज और अर्थव्यवस्था को भीषण’ खतरा है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: इस फेमस गायिका को भी हुआ था कोरोना, अब हो गई हैं ठीक