मरीजों की मस्तिष्क संबंधी समस्याएं भी बढ़ा रहा है कोरोना, जानें
वाशिंगटन.VON NEWS: कोरोना वायरस कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों को खांसी, जुकाम, सीने में जकड़न, सांस लेने में कठिनाई और न्यूमोनिया ही नहीं मस्तिष्क संबंधी गंभीर दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना के कारण लोगों के दिमाग पर असर पड़ने को इंसेफैलोपैथी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें लोगों की दिमागी क्षमता प्रभावित होने के साथ ही सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता घट जा रही है। जानिये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को दूसरी कौन-कौन सी मानसिक परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना…
फ्लोरिडा में मरीज ने खोई चेतना
इसी तरह मंगलवार को डाक्टरों ने डेट्रायट की एक महिला मरीज के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी। एक एयरलाइन में काम करने वाली पचास वर्षीय महिला पिछले कुछ दिनों से कोरोना की चपेट में है। इसके सिर में दर्द रहने से यह भ्रम की शिकार हो गई है। यह डाक्टरों को अपना नाम भी नहीं बता पा रही है। उसे समय का भी कोई भान नहीं रह गया है। उसके मस्तिष्क की स्कैनिंग करने पर कई हिस्सों में सूजन मिली।
पक्षाघात, सुन्नपन, रक्त के थक्के बनने के लक्षण
हेनरी फोर्ड हेल्थ सिस्टम की डाक्टर इलिजा फोरी ने एक ईमेल संदेश में बताया कि इस महिला मरीज की हालत खराब है। इस केस से साबित होता है कि कुछ परिस्थितियों में वायरस सीधे दिमाग पर हमला कर सकता है। अमेरिकी डाकटरों की ही तरह इटली और अन्य देशों के डाक्टरों ने भी यह पाया है कि कोविड-19 कुछ मरीजों के दिमाग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। कोरोना पीडि़त कई मरीजों में पक्षाघात, सुन्नपन, रक्त के थक्के बनने के लक्षण मिले है। चिकित्सा विज्ञान में इन्हें एक्रोपैरेस्थेशिया भी कहा जाता है। कुछ मामलों में तो लोगों को बुखार चढ़ने और सांस की तकलीफ होने से पहले ही दिमागी हालत बिगड़ गई।
इटली के ब्रेसिया शहर में ऐसे मरीजों का इलाज करने के लिए डाक्टर अलेज्रांदो पैडोवनी को अलग न्यूरोकोविड यूनिट बनानी पड़ी। इलाज के लिए लाए गए इंसेफैलोपैथी के लक्षण वाले ज्यादातर मरीज भ्रमित और संज्ञाशून्य थे। ये कुछ बता नहीं पा रहे थे। इनमें से तो कई बेहोश भी हो जा रहे थे। विशेषज्ञों ने इस तरह के मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों को संक्रमण में आने से सावधान किया है। इस संबंध में पीट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मेडिसिन के न्यूरोलाजिस्ट डा. शेरी एच. वाई चाऊ ने कहा कि इस वायरस के न्यूरो सिस्टम पर पड़ने वाले असर के बारे में अभी बहुत कुछ पता करना है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ओलंपिक में जगह बनाने की समय सीमा बढ़ी: