PM Modi की दीपक जलाने की अपील पर समर्पित की एक खूबसूरत कविता: प्रसून जोशी
नई दिल्ली,VON NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के दौरान एक बार फिर देशवासियों के नाम एक संदेश दिया। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की वो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। साथ ही प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को देश के सभी लोगों से कोरोना के संकट को अंधकार से चुनौती देने के लिए कहा। जिसके लिए उन्होंने अपील की है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 130 करोड़ देशवासी 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट बंद कर बालकनी या खिड़की पर खड़े होकर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या अपने फोन की फ्लैशलाइट जलाएं। जानिए कि आखिर दिया जलाने से क्या होता है।
1. घर से हर तरह की बीमारियां दूर करने के काम आता है दिया। घी का दिया जलाना पूरे घर के लिए लाभदायक होता है। घी में त्वचा से जुड़े सभी रोगों को दूर करने के गुण होते हैं।
2. जब दिये में मौजूद घी, आग से मिलता है तो ये वातावरण को पवित्र कर देता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि घी का दिया जलाने से घर में मौजूद सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं।
3. अगर आप इसके साथ एक लौन्ग जलाते हैं, तो ये सेहत के लिए काफी अच्छी होता है।
4. वहीं, घी के अलावा अगर आप दिये में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो ये एयर प्यूरीफायर का काम करता है। इसका धुंआ घर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।
5. घी या सरसों के तेल का दिया अस्थमा के मरीज़ों के लिए भी लाभदायक होता है।
6. घी और सरसों के तेल की सुगंध घर की हवा में मौजूद हानीकारक कणों को बाहर निकालती है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 10वीं और 12वीं के सिर्फ 29 विषयों की होगी परीक्षा