CNG और PNG की कीमतों में हुई अच्छी खासी कटौती
नई दिल्ली,VON NEWS: नेचुरल गैस की कीमतों में आई कमी के कारण सीएनजी (CNG) और पाइप्ड कूकिंग गैस की कीमतों में शुक्रवार को कटौती की गई। शुक्रवार से यह 7 फीसद सस्ती हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी और आसापास के क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी की खुदरा विक्रेता इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि दिल्ली में अब CNG की कीमत 3.20 रुपये घटकर 42 रुपये प्रति किलो हो गई है।
दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में 3.60 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई और अब यह 47.75 रुपये प्रति किलो हो गया है। एक बयान में IGL ने कहा है कि इसने घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG के दाम में 1.55 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स (scm) की कटौती की है और दिल्ली में अब इसकी कीमत 28.55 रुपये प्रति scm हो गई है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG की कीमतों में 1.65 रुपये की कटौती की गई है और अब यह 28.45 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स (scm) हो गई है। छह महीने में PNG की कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है। दिल्ली में 2 अक्टूबर 2019 को सीएनजी कीमतों में 1.90 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई थी, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.15 रुपये प्रति किलो की राहत मिली थी।
2 अक्टूबर 2019 को ही दिल्ली में पीएनजी की कीमतों में 0.90 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई थी। दूसरी तरफ, इसी तारीख को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतों में 0.40 रुपये प्रति एससीएम की राहत दी गई थी।
IGL ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सीएनजी की कीमत 56.65 रुपये प्रति किलो होगी वहीं हरियाणा के करनाल में इसकी कीमत 49.85 रुपये प्रति किलो होगी। रेवाड़ी और गुरुग्राम में सीएनजी 54.15 रुपये प्रति किलो मिलेगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: विराट कोहली ने बता दिया कब क्रिकेट से ले लेंगे रिटारमेंट